अमित पंडित ने बताया बेजुबानो की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य
1 min read
बेजुबानओं की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य- अमित पण्डित
बिसौली- कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन है। लॉकडॉउन की वजह से आम जीवन जरूर अस्त-व्यस्त हो गया है लेकिन फिर भी समाजसेवी लोग इस विषम परिस्थिति में गरीब जरूरतमंद और बेजुबानो की लगातार मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। शनिवार के लिए नगर बिसौली में हिंदूवादी नेता अमित पंडित ने दर्जनभर बंदरों के लिए चने खिलाए। अमित पंडित ने बताया बेजुबानो की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।